पटना में वारदात की साजिश रचते पिस्टल और कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार, अंधेरे का फायदा उठाकर एक फरार

पटना सिटी. मालसलामी थाना क्षेत्र के सिमली इलाके से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बना रहे एक अपराधी को पुलिस ने एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान में जुट गई है।
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी की पहचान सिमलि नवाब गंज इलाके का रहने वाले राजा कुमार उर्फ संतोष कुमार के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी राजा कुमार सक्रिय अपराधी है और पहले भी कई अपराधिक कांडो में जेल जा चुका है। फिलहाल पुलीस गिरफ्तार अपराधी से कड़ी पूछताछ की जा रही है।