मोतिहारी में 72 घंटे के भीतर साइबर थाना की उपलब्धि, 58 लोगों को लौटाए खोये कीमती मोबाइल और बाइक

MOTIHARI : मोतिहारी पुलिस की एक अच्छी व सराहनीय पहल सामने आई है। दरअसल जिले में साइबर थाना के खुले महज 72 घंटे भी नही हुए की उसने बड़े स्तर पर कार्य करते हुए एक बड़ी व अच्छी उपलब्धि अपने नाम हासिल की है। 


मोतिहारी पुलिस ने 68 ऐसे लोगो के चेहरे पर मुस्कान लाई है। जिसने अपने कीमती मोबाइल व बाइक किसी न किसी कारण से खो दिया था और उसके मिलने की आशा को भी खो दिया था। लेकिन मोतिहारि पुलिस ने आज वैसे 58 मोबाइल व दस बाइक को बरामद कर उनके असली मालिक को सौप दिया और उन्हें खुशियां प्रदान की है। 

मोतिहारि पुलिस इन लोगो को इनके कीमती मोबाइल व बाइक को लौटा रही है और इनकी दुवाएं ले रही है।  ये वो लोग है जिन्होंने किसी न किसी कारण वश अपना मोबाइल व बाइक खो दिया था अथवा चोरी हो गया था। हालाँकि जैसे ही पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले में साइबर थाना ने सदर डीएसपी के नेतृत्व में काम करना शुरू किया और आपरेशन मुस्कान के तहद इन खोए मोबाइल की खोजबीन शुरू की। तो एक के बाद एक दर्जनों लोगों को इसका फायदा मिला और आज ये बेहद खुश है।

वही इस संबंध में मोतिहारी एसपी कन्टेश कुमार मिश्रा ने बताया कि साइबर थाना के खुलने के साथ ही जिले में आपरेशन मुस्कान नामक अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत 58 कीमती मोबाइल जिसकी कीमत करीब साढ़े ग्यारह लाख रुपये है को बरामद कर उनके असली हकदार को सौंपा गया है। साथ ही दस बाइक को भी बरामद कर उनके असली हकदार को सौंप दिया गया है। इस आपरेशन को सहायक पुलिस अधीक्षक श्रीराज ने नेतृत्व किया और जिले के बिभिन्न थानाध्यक्षो व टेक्निकल सेल के अधिकारियों ने इस उपलब्धि को हासिल किया है। 

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट