नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों के विभाग बंटवारे वाली अधिसूचना में ही भारी गलती कर बैठे ACS 'साहब', अहसास हुआ तो सुधार किया...तब तक देर हो चुकी थी

नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों के विभाग बंटवारे वाली अधिसूचना में ही भारी गलती कर बैठे ACS 'साहब', अहसास हुआ तो सुधार किया...तब तक देर हो चुकी थी

PATNA: नीतीश कैबिनेट में शपथ लेने वाले मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से गृह, सामान्य प्रशासन, कैबिनेट सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन विभाग अपने पास रखे हैं। जबकि डिप्टी सीएंम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को 9-9 विभाग दिए गए हैं. राज्यपाल के आदेश से कैबिनेट सचिवालय ने आज 3 फरवरी को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. लेकिन अधिसूचना जारी करने में ही विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बड़ी गलती कर दी. हालांकि अहसास होते ही अधिसूचना में सुधार किया गया, फिर भी यह खबर लोगों तक पहुंच गई. दरअसल, सरकार ने एनडीए सरकार के मंत्रियों के बीच विभाग के बंटवारे वाली अधिसूचना को वर्ष 2023 में ही साइन किया था.

2024 की जगह 2023 में ही जारी की अधिसूचना  

आज 3 फरवरी को कैबिनेट सचिवालय के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना में उन्होंने 3 फरवरी 2024 की जगह 3 फरवरी 2003 लिखकर साइन कर दिया. उन्होंने बजाप्ता कुल 6 जगहों पर साइन किया और तारीख 3 फरवरी 2023 लिखा. शुरूआत में सरकार की तरफ से यही अधिसूचना मीडिया के लिए रिलीज की गई. थोड़ी देर के बाद गलती का अहसास हुआ तो आनन-फानन में अधिसूचना की कॉपी डिलीट किया गया,फिर कैबिनेट मंत्रियों के विभाग बंटवारे वाली नई अधिसूचना जारी की गई. नए पत्र में कैबिनेट सचिवालय के अपर मुख्य सचिव ने गलती में सुधार किया. जितनी जगह 2023 लिखा था, वहां 2024 लिखकर अधिसूचना जारी की गई. बड़ा सवाल यही है कि अगर अपर मुख्य सचिव ने 2024 की जगह 2023 लिख दिया, तो नीचे के अधिकारी-कर्मी क्या कर रहे थे ? क्या बिना देखे ही अधिसूचना जारी की जाती है ? इतने महत्वपूर्ण अधिसूचना में इतनी बड़ी गलती कैसे संभव है ? हालांकि सुधार किया गया, लेकिन देर हो चुकी थी. एनडीए सरकार के मंत्रियों के बीच विभाग का बंटवारा भले ही 3 फरवरी 2024 को हुआ हो, लेकिन 3 फरवरी 2023 वाली चिट्ठी अब पब्लिक डोमेन में आ गई है.  

प्रमाण देखें........2023 वाली अधिसूचना 


सुधार के बाद 2023 की जगह 2024 किया गया..




Editor's Picks