PATNACITY - पटनासिटी में बीती रात सगे भाइयों पर हुए गोलीकांड मामले में पुलिस ने महज 12 घण्टे में दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है।जिसके पास से एक खून से सना टीशर्ट भी बरामद किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था।
मामले में डीएसपी गौरव कुमार ने बताया कि बीते रात सहोदर भाई गोलीकांड मामले को लेकर वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। जिसके बाद घटना के आरोपी गौरव कुमार पिता देवानंद महतो,राजू महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इनमें से एक के पास से खून लगा एक टीशर्ट भी बरामद किया गया है।बाकी बचे जितने भी आरोपी है उन सभी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
बता दें कि बीती रात खाजेकलां में एक व्यक्ति रविन्द्र कुमार राय नाम के युवक के सिर में गोली मारी गयी है जबकि दूसरे भाई को भी गोली लगी है। गोलाबारी में दोनो भाईयों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। हालांकि गोली लगने के बाद दोनो को घायल हालत में अस्पताल भेजा गया है।