पटना में अभिनेत्री महिमा चौधरी ने शिवम सेरेमिक का किया उद्घाटन, इंटरनेशनल क्वालिटी की टाइल्स और बाथ सेटिंग्स होगी उपलब्ध

PATNA : शिवम सेरेमिक इंटरनेशनल क्वालिटी टाइल्स, डोर्स, ग्रेनाइट, बाथ सेटिंग्स की संपूर्ण रेंज लेकर के पटना में आ गया है। आज खगौल रोड दानापुर में शिवम सेरेमिक का भव्य उद्घाटन हुआ। इस शोरूम को वर्ल्ड क्लास शोरूम कहा जा रहा है। क्योंकि यहां पर सभी बेहतरीन कलेक्शन उपलब्ध है। चाहे वह बाथ सेटिंग्स हो, टाइल्स हो या ग्रेनाइट डोर्स हो। शिवम सेरेमिक का उद्घाटन करने के लिए आज बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री महिमा चौधरी पटना पहुंची। 

शोरूम में आने के बाद  अभिनेत्री महिमा चौधरी ने यहाँ उपलब्ध सामानों को देखा और  बताया की यह शोरूम सच में महानगरों  की तरह बनाया गया है। यहां पर पूरे घर के लिए जितनी भी जरूरत है। चाहे वह टाइल्स , बाथरूम फिटिंग्स, ग्रेनाइट, डोर्स  इत्यादि कुछ भी हो। सब कुछ यहां पर इंटरनैशनल क्वालिटी का उपलब्ध है। बता दे की महिमा चौधरी शिवम सेरेमिक की ब्रांड एंबेसडर भी है। उन्होंने कहा की ब्रांड के साथ एसोसिएट हुई है और उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। क्योंकि बिहार में और खास कर के पटना में इतना बेहतरीन वर्ल्ड क्लास शोरूम खुला है।

वहीँ शिवम के संस्थापक जयेश भाई ने बताया की उनका उद्देश्य है की देश विदेश के सभी बेस्ट कलेक्शन टाइल्स, ग्रेनाइट, डोर्स की बाथरूम फिटिंग्स की वह सब पटना और बिहार वासियों को मिल सके। यही उनका उद्देश्य है। इसीलिए उन्होंने बेहतरीन शोरूम का आगाज  पटना में किया है। उन्होंने कहा की उनको पटना में बहुत सपोर्ट मिल रहा है। पब्लिक काफी खुश है। यहां पर कलेक्शन देखने के बाद काफी लोगों में उत्साह है।