दलितों को मताधिकार से वंचित करने की शिकायत पर उजियारपुर में हरकत में आया प्रशासन,मुंगेर में हिरासत में राजद के महासचिव

दलितों को मताधिकार से वंचित करने की शिकायत पर उजियारपुर में  हरकत में आया प्रशासन,मुंगेर में हिरासत में राजद के महासचिव

पटना- चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोट डाले जा रहे है. बिहार के पांच लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. वोटिंग शांतिपूर्ण चल रहा है. वहीं बिहार के कुछ वोटिंग बूथों से कुछ शिकायतें भी मिली हैं.

उजियारपुर संसदीय क्षेत्र के मोहिउद्दीन नगर विधानसभा के चक्र जल्दी गांव में दलित मतदाताओं को कथित तौर पर वोट देने से रोका गया. जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ प्रशासनिक पदाधिकारी पहुंच कर लोगों को मतदान केंद्र ले गए.

वहीं मुंगेर में वोटर को बरगालने और दबाव बनाने की आशंका पर राजद के प्रदेश महासचिव पंकज यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है.


Editor's Picks