6 साल बाद रेलवे ने निकाली बड़ी भर्ती, आज से आवेदन शुरू, इतनों पदों पर होगी बहाली

6 साल बाद रेलवे ने निकाली बड़ी भर्ती, आज से आवेदन शुरू, इतनों पदों पर होगी बहाली

PATNA: केंद्र सरकार ने रेलवे के 5696 पदों के लिए भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदक 19 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे। दरअसल, आरआरबी ने देश भर के 21 बोर्ड के लिए सहायक लोको पायलट की भर्ती निकली है।

मालूम हो कि, यह भर्ती पूरे 6 साल के बाद निकली गई है। पटना आरआरबी और मुजफ्फरपुर आरआरबी को मिलाकर करीब 76 रिक्तियां है। अभ्यर्थी आज से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 19 फरवरी है।

आवेदन भरने के लिए उम्र 18 से 30 वर्ष तक सीमा तय की गई है। वहीं सामन्य वर्ग के लिए आवेदन फीस ₹500 निर्धारित किया गया है। जबकि एससी, एसटी, ईडबल्यूडी, एक्स सर्विसमैन, ट्रांसजेंडर और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए ₹250 शुल्क निर्धारित किया गया है।

आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा। फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा में सफल होना और संबंधित ट्रेंड में आईटीआई या इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना आवश्यक है। परीक्षा का आयोजन कई चरणों में होगी। इसमें कंप्यूटर-आधारित टेस्ट एप्टीट्यूड टेस्ट भी होगा।

Editor's Picks