पति से फोन पर विवाद के बाद पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, तीन बच्चों के साथ पोखर में कूदकर की ख़ुदकुशी
SITAMARHI : बिहार के सीतामढ़ी में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक नव विवाहिता ने अपने तीन बच्चों के साथ खुदकुशी कर ली है। घटना बेला थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर की बताई जा रही है। मृतिका की पहचान थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर निवासी संजीव शाह की पत्नी मंजू देवी एवं पुत्र आर्यन, सुशांत एवं हिमांशु के रूप में की गई है।
बता दे की मृतिका के पति लुधियाना में रहकर मजदूरी का काम करता है। फोन पर हुए विवाद को लेकर मृतिका ने पहले अपने घर में आग लगाया। इसके बाद तीनों बच्चे के साथ पास के पोखर में जाकर खुदकुशी कर ली। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है।
मृतिका के पिता ठगा साह ने बताया की बीती देर रात गांव के लोगो से सूचना मिली। जिसके बाद यहां आने पर कुछ पता नहीं चला। फिर आज सुबह उसकी लाश पास के पोखर में देखा गया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने सभी शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मामले को लेकर पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
सीतामढ़ी से अविनाश की रिपोर्ट