राजधानी में आधा दर्जन गंभीर घटनाओं के बाद हरकत में आई पुलिस, एसएसपी कार्यालय में हुई बैठक

PATNA: पिछले 48 घंटों में अपराधियों ने राजधानी में आधा दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. इस मायने में पटना पुलिस की कार्यशैली भी सवालिया निशान खड़ा होता है. कल राजधानी के पॉश इलाके में किदवईपुरी में अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दिया. 

उधर पटनासिटी में अपराधियों ने एक व्यवसायी से तक़रीबन 60 लाख रुपये छीन लिए. व्यवसायी के दो स्टाफ बैंक में पैसे जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान इस घटना को अंजाम दिया. इन गंभीर घटनाओं के बाद पुलिस हरकत में आई है. 

मंगलवार को डीजी सीआईडी विनय कुमार और एडीजी लॉ एंड आर्डर अमित कुमार का ने एसएसपी कार्यालय में बैठक की. इस दौरान तक़रीबन तीन घंटे तक टीम ने पुलिस के अधिकारियों और कर्मियों को कई निर्देश दिए. 

पटना से कुंदन की रिपोर्ट