लव मैरेज के बाद दहेज के लिए एक नव विवाहिता की हत्या, ससुरालवालों ने कहा - सांप के डंसने से गई जान

लव मैरेज के बाद दहेज के लिए एक नव विवाहिता की हत्या, ससुरालवालों ने कहा - सांप के डंसने से गई जान

JAHANABAD : जहानाबाद शहर के एसएन सिन्हा कॉलेज के पास बीती रात एक महिला की मौत हो गई। ससुराल वाले महिला को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे और मायके वालों को इसकी खबर कर दी। जहानाबाद पहुंचे मायके वालों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है।  वहीं परिजोनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामले में बताया गया कि काको थाना क्षेत्र के धरहरा की रहने वाली मधु की शादी एक साल पहले ही घोसी थाना क्षेत्र के करहरा निवासी अमरेंद्र कुमार से हुई थी। लड़की के परिजनों की मां ने तो महिला थाना में मामला आने के बाद बताया कि शादी लव मैरिज हुई थी जिसके खिलाफ परिवार वाले थे। शादी के बाद भी अक्सर दहेज की मांग की जाती थी। 

बीती रात मधु की हत्या कर मामले को सांप काटने का शक्ल दिया जा रहा है। फिलहाल शब्द को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया है मामले की सच्चाई क्या है यह पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा।


Editor's Picks