नीतीश कुमार की नाराजगी के बाद शिक्षा विभाग ने बदली स्कूलों की समय सारणी, अब इस समय पर खुलेंगे विद्यालय
PATNA : विधानमंडल में स्कूलों के समय सारणी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी के कुछ घंटे बाद ही शिक्षा विभाग ने अपने पुराने फैसले को वापस ले लिया है। जहां पूर्व में स्कूल खुलने का समय सुबह साढ़े नौ बजे था और अंतिम घंटी 3.30 में खत्म होती थी। वहीं अब इसकी जगह नया समय सारणी जारी कर दिया गया है।
शिक्षा विभाग द्वारा जारी नए आदेश के अनुसार अब पहली घंटी 10.00 बजे पूर्वा० से प्रारम्भ होकर आठवीं घंटी 04.00 बजे अप. समाप्त होगी।
यह है नई समय सारणी
अतः अब पहली घंटी 10.00 बजे पूर्वा से 10.40 बजे पूर्वा तक, दूसरी घंटी 10.40 बजे पूर्वा० से 11.20 बजे पूर्वा० तक, तीसरी घंटी 11.20 बजे पूर्वा से 12.10 बजे अप० तक, चौथी घंटी 12.10 बजे अप० से 12.50 बजे अप० तक, मध्यांतर 12.50 बजे अप० से 01.30 बजे अप. तक, पांचवी घंटी 01.30 बजे अप० से 02.10 बजे अप० तक, छठी घंटी 02.10 बजे अप० से 02.50 बजे अप० तक, सातवीं घंटी 02.50 बजे अप० से 03.30 बजे अप० तक एवं आठवीं घंटी 03.30 बजे अप० से 04.00 बजे अप० तक होगी।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक द्वारा स्कूलों में पढाई का समय सुबह 10 बजे से 4 बजे की जगह शाम 5 बजे तक करने के आदेश पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपत्ति जताई है. मंगलवार को इसे लेकर केके पाठक पर सीएम नीतीश भड़क गए. उन्होंने कहा कि हम तो शुरू से ही कह रहे हैं कि स्कूल का समय 10 बजे से 4 बजे तक रहे. अभी इस इसे बदला नहीं गया है. उन्होंने कहा कि सुबह 9 बजे से पांच बजे तक स्कूल चलाना ठीक नहीं है. केके पाठक को आज ही बुलाकर कह देंगे, यह उचित नहीं की शाम पांच बजे तक स्कूल चले.