लद्दाख पहुंचकर राहुल ने पीएम मोदी से पूछा- यहां चीन ने किया भारत की जमीन पर कब्जा, राजीव गांधी के जन्मदिन पर दिया खास संदेश

DESK. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को पने पिता राजीव गांधी का जन्मदिन लद्दाख के पैंगोंग त्सो झील के किनारे मनाया. उन्होंने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी और इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि चीन ने यहां भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है. इसके पहले राहुल ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट किया जिसमें राजीव गांधी की फोटो के साथ लिखा- पापा, आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे, इन अनमोल यादों से छलकते हैं। आपके निशान मेरा रास्ता हैं - हर हिंदुस्तानी के संघर्षों और सपनों को समझ रहा हूं, भारत मां की आवाज़ सुन रहा हूं।

राहुल गांधी ने कहा, चीन ने यहां की जमीन पर कब्जा किया है। इससे यहां के लोग प्रभावित हुए हैं। उस जमीन पर लोग जानवरों को चराने जाते थे। यहां पर सब लोग कह रहे हैं कि चीन की सेना घुसी है। पहले जहां ये लोग जहां तक अपने जानवरों को चराने जाते थे अब नहीं जा पा रहे हैं। प्रधानमंत्री कहते हैं कि चीन ने एक इंच जमीन भी नहीं ली है यह सच नहीं है।

राहुल गांधी ने कहा,  भारत जोड़ो यात्रा के समय हमें लद्दाख आना था, लेकिन लॉजिस्टिक्स कारणों से नहीं आ सके। इसके चलते मैंने विस्तार से लद्दाख की यात्रा का प्लान बनाया था। मैं लेह गया था। पैंगोंग आया हूं। अब लुब्रा और कारगिल जाऊंगा। जनता के दिल में जो है उसे सुनूंगा। लद्दाख में काफी शिकायतें हैं। इनको जो स्टेटस दिया गया है उससे ये खुश नहीं हैं। इनको प्रतिनिधित्व चाहिए। लोग कह रहे हैं कि ब्यूरोक्रेसी के जरिए राज्य को नहीं चलाना चाहिए। जनता की आवाज से स्टेट चलना चाहिए।

दरअसल, राहुल गांधी बाइक से लद्दाख की सैर कर रहे हैं. उनकी तस्वीरें भी समने आई जिसमें वे अपने साथियों के साथ बाइक चलाते हुए लद्दाख की ओर रवाना हो रहे है. इस दौरान राहुल ने लेह ने 500 युवाओं के बीच करीब 40 मिनट बात की. 2019 में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 निरस्त करने के बाद पहली बार राहुल गांधी लद्दाख आए हैं.