औरंगाबाद में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया जमकर हंगामा, सड़क जाम कर की मुआवजे की मांग

औरंगाबाद में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया जमकर हंगामा, सड़क जाम कर की मुआवजे की मांग

AURANGABAD : आज औरंगाबाद जिले के रफीगंज में एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान  रफीगंज थाना क्षेत्र के कियाखाप गांव निवासी दुखन पासवान के 22 वर्षीय पुत्र दुर्गा पासवान के रूप में किया गया है। 

युवक की मौत के उपरांत मृतक के परिजनों ने हंगामा कर शहर के बस स्टैंड के पास शव को रखकर सड़क जाम कर दिया। मृतक के भाई धर्मेंद्र पासवान ने बताया कि सोमवार की शाम दूर्गा पासवान को बीमार पडने पर रफीगंज के अस्पताल रोड में एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया था। लेकिन डॉक्टर की लापरवाही के कारण मेरे भाई की  मौत हो गई। 

मौत के बाद परिजनों ने रफीगंज बस स्टैंड के पास  शव को सड़क पर रखकर हंगामा किया तथा सड़क को जाम कर दिया। इस मौके पर उन्होंने मुआवजा एवं चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग की। मामले की जानकारी मिलते ही रफीगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंच लोगो को समझा बुझा कर सड़क जाम को हटवा दिया है और आगे की करवाई में जुट गई है।

इस संबंध मे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 अमित कुमार ने बताया कि डॉक्टर के लापरवाही से मौत हुई है। परिजन थाना में आकर आवेदन दें। आवेदन प्राप्त होने पर आगे की करवाई की जायेगी। वहीँ इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

औरंगाबाद से दिनानाथ मौआर की रिपोर्ट  

Editor's Picks