विधानसभा में हाथापाई के बाद विस अध्यक्ष बोले- आज की घटना 'लज्जाजनक', एक्शन लेने पर मजबूर मत करें

PATNA: बिहार विधानसभा में आज भारी हंगामा हुआ है। भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य भिड़ गये। विपक्षी सदस्य वेल पहुंचे इसके बाद सत्ता पक्ष ने भी विरोध कर दिया। इसके बाद भारी हंगामा हुआ है। वेल में पहुंचने पर सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्यों में हाथापाई भी हुई है। वीडियो में साफ-साफ दिख रहा कि दोनों पक्ष आपस में उलझे हुए हैं। वहां मौजूद अन्य लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 3.30 बजे दिन तक स्थगित कर दी। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विस अध्यक्ष ने कहा कि आज की घटना से सबसे अधिक लज्जा हुई। उन्होंने कहा कि एक्शन लेने के लिए हमें मजबूर मत करें। 

घटना लज्जाजनक है-अध्यक्ष

विधानसभा अध्यक्ष  विजय कुमार सिन्हा ने सभी दल के नेताओं से साफ-साफ कहा कि आपलोग अपने विधायकों को कार्य संचालन नियमावली के बारे में साफ-साफ बता दें। सदन में अगर व्यवहार सही नहीं होगा तो कार्रवाई होगी। पहले वाली बात नहीं है हम एक्शन लेंगे। हमें एक्शन लेने पर मजबूर न करें। उन्होंने कहा कि आज जो घटना हुई वो लज्जा जनक है।