आकाश आनंद का राजनीतिक वनवास हुआ खत्म,लोकसभा के चुनाव के बाद पहली बार भतीजे ने बुआ मायावती का पैर छूकर लिया आशीर्वाद

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो बहन  मायावती लखनऊ में लोक सभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा बैठक कर रही हैं. बैठक की प्रारंभ में भतीजे आकाश आनंद ने मायावती के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इसी के साथ उनका राजनीतिक वनवास खत्म हो गया. बसपा सुप्रीमो ने भतीजे आकाश आनंद सर पर हाथ रख कर  आशीर्वाद दिया.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ के माल एवेन्यू स्थित बसपा कार्यालय में राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों के साथ हार के कारण पर मंथन कर रहीं हैं. समीक्षा बैठक के बाद मायावती सभी राज्यों के पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगी. महाराष्ट्र, झारखंड, जम्मू-कश्मीर और  हरियाणा में अब विधान सभा चुनाव होने हैं, ऐसे में इन राज्यों की टीम में मायावती व्यापक बदलाव कर सकती हैं .

मायावती ने लोक सभा चुनाव के दौरान यूपी में 22 सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशी उतारे थे, बावजूद इसके बसपा को मुसलमानों का वोट नहीं मिला. इसको लेकर मायावती नतीजों के आने के बाद अपनी नाराजगी जाहिर कर चुकी है. ऐसे में माना जा रहा है कि आज की बैठक में मायावती मुस्लिम वोट बैंक को बसपा के साथ कैसे जोड़ा जाए इस पर चर्चा हो सकती है.

रिपोर्ट- आशिफ खान