हाय रे शराबाबंदी ! पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शराब की बड़ी खेप के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

PATNA: बिहार सरकार पूर्ण शराबबंदी करने का दावा तो करती है लेकिन हकीकत ठीक इसके विपरित है। तस्कर आए दिन अन्य राज्यों से अवैध शराब की खेप बिहार में ला रहे है। पुलिस इन तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। बावजूद इसके तस्कर शराब की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। बिहार पुलिस की मुस्तैदी से तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर कार्रवाई भी की जा रही है।
ताजा मामला पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र का है। जहां बुधवार को गंगा पाथ वे पर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया। जिस दरम्यान एक उजले रंग का पिकअप वैन पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा।
दरअसल, बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने पिकअप वैन ड्राइवर के गतिविधि पर शक हुआ और खदेड़ कर पुलिसकर्मियों ने उसमें बैठे ड्राइवर और आशीष कुमार नामक युवक को धर लिया। पिकअप वैन की तलाशी में जानवरों के चारे के नीचे छुपाकर रखे गए 498.26 लीटर विदेशी शराब की अवैध खेप को बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि अवैध शराब की खेप उत्तर प्रदेश निर्मित है जिसको तस्कर आशीष कुमार पटना सिटी में डिलिवरी देने की बात कही है। क्लास इस मामले में गिरफ्तार तस्कर से पुलिस आगे की पूछताछ में जुटी है।