डीजीपी बनने के बाद पहली बार मुजफ्फरपुर अपने पैतृक गांव पहुंचे आलोक राज लोगों ने किया भव्य स्वागत
MUZAFFARPUR : बिहार के डीजीपी बनने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव पहुंचे आलोक राज जहां स्थानीय लोगों ने उनका भव्य तरीके से स्वागत किया। इस दौरान उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बताते चलें कि आर एस भट्टी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अब बिहार को आलोक राज के रुप में नया डीजीपी मिला हैं। वहीं डीजीपी के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद वह पहली बार मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र के नेउरा गोपालपुर गांव अपने पैतृक आवास पर पहुंचे। जहां स्थानीय लोगों ने भव्य तरीके से उनका स्वागत किया।
वहीं दूसरी तरफ उनके आगमन को लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस के द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गए थे। इस मौके पर एसडीपीओ सरैया खुद सुरक्षा की कमान संभालते हुए नज़र आए। वहीं डीजीपी आलोक राज अपने समय अनुसार अपने पैतृक गांव पहुंचे जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की।
अपने पैतृक गांव से निकलने के बाद वह सीधे मुजफ्फरपुर के सर्किट हाउस पहुंचे जहा जिले के तमाम वरीय अधिकारी उनके आगमन लो लेकर मुस्तैद थे। मुजफ्फरपुर के सर्किट हाउस पहुंचने के बाद तमाम पुलिस अधिकारियों के साथ बिहार के नए डीजीपी आलोक राज बैठक कर रहे हैं
रिर्पोटर/मणि भूषण शर्मा