बंपर मतदान के बीच प. बंगाल में हिंसा,भाजपा और टीएमसी समर्थक आपस में भिड़े

बंपर मतदान के बीच प. बंगाल में हिंसा,भाजपा और टीएमसी समर्थक आपस में भिड़े

प.बंगाल- लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग के बीच कुछ जगहों से हिंसा की खबरें हैं.  मुर्शिदाबाद के जंगीपुर में वोटिंग सेंटर पर  भाजपा प्रत्याशी धनंजय घोष के साथ तृणमूल कांग्रेस के बूथ प्रेसीडेंट की झड़प हो गई. भाजपा प्रत्याशी  ने टीएमसी पर धमकी देने का आरोप लगाया है.

भाजपा प्रत्याशी धनंजय घोष ने कहाकि मैं बीजेपी उम्मीदवार हूं और मुझे तृणमूल के बूथ एजेंट द्वारा धमकाया गया है. उन्होंने कहा कि एक प्रत्याशी के साथ अगर ऐसा हरकत हो सकता है तो आम लोगों के साथ क्या-क्या हो सकता है, सहज सोंचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि हम चुनाव आयोग से इस बारे में शिकायत करेंगे.

तीसरे चरण में प. बंगाल में चार सीटों पर वोटिंग  हो रही है. जंगीपुर, मुर्शिदाबाद, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण लोकसभा सीट के लिए वोटिंग हो रही है. 

 चुनाव आयोग की जानकारी के अनुसार देश में सबसे अधिक मतदान प. बंगाल में  सुबह के 9 बजे तक  15.85 फीसदी मतदान हुआ है.


Editor's Picks