राजनीतिक हलचल के बीच आन बान शान से कैमूर में फहराया गया गणतंत्र दिवस पर तिरंगा , जिला प्रभारी मंत्री सुरेंद्र राम ने किया भभुआ जगजीवन स्टेडियम में झंडा तोलन

राजनीतिक हलचल के बीच आन बान शान से कैमूर में फहराया गया गणतंत्र दिवस पर तिरंगा , जिला प्रभारी मंत्री सुरेंद्र राम ने किया भभुआ जगजीवन स्टेडियम में झंडा तोलन

PATNA : बिहार में एक तरफ राजनीति गलियारों में हलचल मची है तो वही बिहार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने भभुआ जगजीवन स्टेडियम में तिरंगा फहराया ,मंच में बिहार सरकार की योजनाओं के बारे में चर्चा किया ,कार्यक्रम में जिले के जिलाधिकारी सावन कुमार पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा जिला विकास आयुक्त  डॉ गजेंद्र कुमार सहित जिले के सभी अधिकारी उपस्थित रहे,जिले के सभी जनप्रतिनिधी, समाजसेवी भी शामिल होकर राष्ट्र के सम्मान में नारे लगाए,

बिहार सरकार के मंत्री का हो न जाए अंतिम जिले में भाषण

बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम जो जिले के जिला प्रभारी मंत्री है जिस तरह 24 घण्टे में बिहार में राजनीतिक उथल पुथल हुई है यह कयास लगाया जा रहा है कि  बिहार में सरकार का रूप बदल जाएगा साथ ही सभी मंत्रियों की मंत्री मंडल भी बदल जाएगा,कहि मंत्री जी की गणतंत्र दिवस पर आज अंतिम तिरंगा फहराना न हो जाए,

बिहार सरकार के जनहितकारी योजनाओं के बारे में चर्चा किया वह योजना बालिका साईकल योजना,छात्रवृत्ति योजना,कन्या योजना पर चर्चा कर बिहार में महिलाओं के 32 प्रतिशत आरक्षण पर चर्चा किया तो वही मुख्यमंत्री आवास योजना ,सात निश्चय योजनाओं के बारे में चर्चा किया,आपदा जैसे आग लगी,सडक दुर्घटना योजना,पेंशनर योजनाओं के बारे में चर्चा किया सहित बिहार में सड़क बिजली पानी,विधी व्यवस्था पर चर्चा किया।

Editor's Picks