जदयू अध्यक्ष के लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव में जीत की हुंकार भरने आ रहे हैं अमित शाह, बना लिया है पूरा प्लान

PATNA : JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुंगेर सांसद ललन सिंह के लोकसभा क्षेत्र में आज गृह मंत्री अमित शाह पहुंच रहे हैं। यहां वह राजगीर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की तीसरी बार जीत के लिए हुंकार भरेंगे। अमित शाह लखीसराय में लगभग चार घंटे तक रुकेंगे। इस दौरान JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का क्षेत्र मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में वोटरों को रिझाने का काम करेंगे

दरअसल, लोकसभा चुनाव में इस बार महागठबंधन बनाम एनडीए का मामला है। लोकसभा चुनाव 2024 और विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सभी पार्टियां एक्टिव हैं। राजनीतिक दलों की ओर से तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। हाल में जेडीयू नेता और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मटन पार्टी का आयोजन किया था। मटन भोज में महागठबंधन के कार्यकर्ता शामिल हुए थे। 

अब ललन सिंह के इलाके में बीजेपी नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली हो रही है। बीजेपी की इस सीट पर नजर है। बीजेपी को साफ लगता है कि जेडीयू के बस की बात नहीं है इस सीट को जीतना। एनडीए का इस सीट पर वोट ज्यादा है। इसलिए इस सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए इस पर खास ध्यान दिया जा रहा है। बीजेपी यहां से तगड़ा उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है।

ललन सिंह को मिलेगी चुनौती

 बिहार की राजनीति को समझने वाले जानकार मानते हैं कि ललन सिंह ने कभी इस सीट पर बिना एनडीए के सहयोग से जीत हासिल नहीं की ललन सिंह जब इस सीट से सांसद बने जिसके पीछे एनडीए का पूरा तंत्र था। ललन सिंह लगातार इस इलाके में कैंपेन कर रहे हैं। मटन पार्टी दे रहे हैं। इसके पीछे यही कारण है कि अपनी जीत आगामी लोकसभा चुनाव में सुनिश्चित कर सकें। बीजेपी भी इस सीट को अपने पाले में करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है।

पूरा प्लानिंग के साथ आ रहे हैं अमित शाह

बताते हैं कि  अमित शाह की मूल रणनीति कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की है। अमित शाह एक्सक्लूसिव प्लानिंग के साथ बिहार दौरे पर आ रहे हैं। जानकार मानते हैं कि अमित शाह वैसे कार्यकर्ताओं से विशेष संवाद करेंगे जिनकी इलाके में ज्यादा पकड़ है। वैसे कार्यकर्ताओं को विशेष मंत्र देंगे। उसके अलावा 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बूथ वाइज संगठन को कैसे एक्टिव कर दिया जाए। उस पर भी अपनी राय देंगे। जानकार मानते हैं कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो आगे की सोचती है। बीजेपी में किसी भी चुनाव से एक साल पहले तैयारी शुरू कर दी जाती है। इसके अलावा लंबी तैयारी को देखते हुए दो साल पहले से बूथ स्तर के कार्यकर्ता को एक्टिव कर दिया जाता है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम

1:20 बजे दोपहर पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

1:30 बजे हेलीकॉप्टर से लखीसराय खाना होंगे.

2:05 बजे अशोक धाम मंदिर पहुंचेंगे.

2:10 से 2.55 तक अशोक धाम संग्रहालय व संपर्क से समर्थन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

3:00 बजे लखीसराय गांधी मैदान सभा स्थल पर पहुंचेंगे.

3:20 बजे से कार्यक्रम का संबोधन करेंगे.

4:00 बजे धन्यवाद ज्ञापन किया जाएगा.

4:10 बजे विजय कुमार सिन्हा आवास व विधानसभा प्रधान कार्यालय में मुंगेर लोकसभा कोर कमेटी की बैठक करेंगे.

5:05 बजे लखीसराय के विधानसभा कार्यालय का दौरा करेंगे.

5:15 पर लखीसराय से पटना के लिए रवाना होंगे.