नक्सलियों को पहुंचाने जा रहे थे गोला-बारूद और हथियार, पुलिस ने चार को रंगे हाथों दबोचा

News4nation desk : झारखंड के सरायकेला खरसावां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नक्सलियों को गोला-बारूद और हथियार पहुंचाने जाते चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में गोली और नक्सली साहित्य बरामद किया है।
सरायकेला खरसावां एसपी ने बताया कि उन्हें गुफ्त सूचन मिली कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के कमांडर महराज प्रमाणिक के लिए एक आर्म्स सप्लायर हथियारों की सप्लाई करने सीनी के सरमाली गांव आ रहा है।
उक्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने आर्म्स सप्लायर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सरमाली गांव से पांच मीटर की दूरी पर एक सुनसान जगह से आर्म्स सप्लायर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं तीनों की निशानदेही पर एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में खरसावां थाना के बड़गांव निवासी सागर महतो, बिहार के मुंगेर निवासी अभिषेक और शैलेन्द्र कुमार समेत खरसावां का मुगा लाल महतो शामिल है।
इन चारो में सागर महतो नक्सली कमांडर महराज प्रमाणिक का सहयोगी बताया जा रहा है।
पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में जिंदा गोली, नक्सली साहित्य, कई मोबाइल और दो बाइक बरामद किया है।
कुंदन की रिपोर्ट