कब्रिस्तान और मकतब स्कूल के मुद्दों पर आक्रोश, 'पार्टी तुझसे बैर नहीं विधायक तेरी खैर नहीं' के लगे नारे
बेगुसराय- जिले के चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक राजवंशी महतों के खिलाफ मंझौल अनुमंडल मुख्यालय के सत्यारा चौक पर अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं ने प्रदर्शन किया।
नित्यानंद चौक से जुलुस की शक्ल के निकले युवाओं का नेतृत्व राजद नेता मो कलाम कर रहे थे। इस दौरान जुलूस में शामिल युवाओं ने पार्टी तुझसे बैर नहीं विधायक तेरी खैर नहीं, मुर्दाबाद आदि के नारे लगे।
दरअसल, कब्रिस्तान और मकतब स्कूल के मुद्दों की अनदेखी करने का युवाओं ने आरोप विधायक पर लगाया है।
रिपोर्ट- अजय शास्त्री
Editor's Picks