भारत की एक और बड़ी कामयाबी आज लांच होगी दुनिया की पहली 100% एथेनॉल से चलनेवाली कार, जानें क्या होगा खास

NEW DELHI : देश में लंबे समय से एथेनॉल से चलनेवाली गाड़ियों की चर्चा हो रही है। अब यह इंतजार खत्म होने जा रहा है। आज भारत में दुनिया की पहली 100% एथेनॉल फ्यूल पर चलने वाली कार लांच होने जा रही है। टोयोटा किर्लोस्कर द्वार तैयार किए गए इस कार को खुद केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी पेश करेंगे। कार की डिटेल्स फिलहाल सामने नहीं आईं हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये टोयोटा की इनोवा या कैमरी हो सकती हैं।

नितिन गडकरी ने खुद दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री के ऑफिशियल X (ट्विटर) पोस्ट में बताया गया कि ये कार दुनिया की पहली इलेक्ट्रिफाइड फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल का प्रोटोटाइप होगा। इसे BS6 स्टेज-2 के नॉर्म्स के अनुसार डेवलप किया गया है। इवेंट दोपहर 12 बजे से दिल्ली में होगा।

इससे पहले गडकरी ने दिल्ली में हुए एक इवेंट में इस कार को लॉन्च करने की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि ये कार हाइब्रिड सिस्टम के लिए फ्लेक्स फ्यूल से 40% इलेक्ट्रिसिटी जनरेट कर सकती है।


पेट्रोल से आधी कीमत है एथेनॉल की

गडकरी ने कहा, 'एथेनॉल की कीमत 60 रुपए प्रति लीटर है और यह कार 15 से 20 kmpl का माइलेज दे सकती है। इससे यह पेट्रोल की तुलना में कहीं अधिक किफायती है, जो वर्तमान में लगभग 120 रुपए प्रति लीटर पर बिकता है।

हर साल 16 लाख करोड़ का तेल होता है इम्पोर्ट

बता दें कि  ऑयल इम्पोर्ट पर 16 लाख करोड़ रुपए खर्च होता है। यह फ्यूल पेट्रोलियम के इम्पोर्ट पर होने वाले खर्च को बचा सकता है।