सुशासन का एक और सबूत : SSB कैंप के पास अपराधियों ने दुकान पर बैठे सब्जी विक्रेता को सरेआम गोलियों से भून डाला

SITAMADHI : बिहार में सुशासन के तमाम दावे फेल साबित होते नजर आ रहे हैं। यहां बेलगाम अपराधी अब दिनदहाड़े लोगों की हत्या कर रहे हैं और पुलिस सिर्फ हत्या के बाद खानापूर्ति के लिए मौके पर पहुंच रहे हैं। मामला सीतामढ़ी जिले से जुड़ा है, जहां अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी। इसमें एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालत गंभीर है। मृतक की पहचान 40 वर्षीय राजीव मेहता के रूप में हुई। वहीं राम पुकार पासवान की हालत गंभीर है। 

घटना सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इंडो-नेपाल बॉर्डर के बेलवा पररी गांव और पचहरवा एसएसबी कैंप के समीप की है। जहां निर्माणाधीन बांध पर  राजीव मेहता की आलू-प्याज की दुकान है। जहां वह रोज अपनी दुकान लगाता था। 

सोमवार को भी उसने अपनी दुकान लगाई थी, इसी दौरान देर रात बाइक सवार तीन अपराधी आलू-प्याज की दुकान पर आए और दुकानदार पर गोलीबारी करने लगे। इसमें दुकानदार और उनके स्टाफ को गोली लग गई। गोलीबारी के बाद अपराधी फरार हो गए। 

इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन, डॉक्टरों ने दुकानदार को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर केके झा ने बताया कि पेट और सिर में कई गोलियां लगने से दुकानदार की मौत हो गई। उसके सहकर्मी की हालत गंभीर है। 

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

इधर, सूचना मिले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, लेनदेन के विवाद की बात सामने आ रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। मृतक की पहचान 40 वर्षीय राजीव मेहता के रूप में हुई। वहीं राम पुकार पासवान की हालत गंभीर है। 

लेनदेन का विवाद और वर्चस्व की लड़ाई की आशंका

अस्पताल में उपस्थित कुछ लोगों ने बताया कि राजीव मेहता का जीवन काल इंडो-नेपाल बॉर्डर में कई तरह के कारोबार से जुड़ा रहा है। आशंका है कि लेनदेन की विवाद तथा अन्य तस्करों द्वारा वर्चस्व को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है।