भागलपुर में असामाजिक तत्वों ने भगवान हनुमान की मूर्ति किया क्षतिग्रस्त, इलाके में तनाव का माहौल, मौके पर पहुंचे अधिकारी
BHAGALPUR : भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र अंतर्गत भीखनपुर स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद स्थिति बिगड़ने से पहले मौके पर एसडीओ डीएसपी दलबल के साथ पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। मौके पर पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है।
इस सम्बन्ध में सिटी डीएसपी अजय चौधरी ने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा यह भी कहा गया है की मूर्ति थोड़ी सी पहले से क्षतिग्रस्त थी। लेकिन बावजूद हम सीसीटीवी की जांच कर रहे हैं। किसी असामाजिक तत्वों की करतूत सामने आती है तो सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
कहा की फिलहाल पितृपक्ष के बाद मूर्ति के क्षतिग्रस्त हिस्से को गंगा में विसर्जित कर मूर्ति के हाथ को फिर से बनाया जाएगा। बता दें कि हनुमान मंदिर में सुबह जब स्थानीय लोग पूजा करने पहुंचे तो हनुमान जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त पाया। इसके बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रण में किया।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट