मुंगेर में 144 युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र का किया गया वितरण, कटिहार में 331 संविदाकर्मियों को मिला नियोजन पत्र

मुंगेर में 144 युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र का किया गया वितरण, कटिहार में 331 संविदाकर्मियों को मिला नियोजन पत्र

MUNGER : मुंगेर जिला अंतर्गत जिला संग्रहालय सभा कक्ष में आयोजित समारोह में दौरान 144 युवाओं के बीच बंदोबस्त विभाग के लिए नियुक्ति पत्र का वितरण आयुक्त और डीएम के द्वारा संयुक्त रूप से किए गया। मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त संजय सिंह ने बताया कि युवाओं को रोजगार मुहैया कराने को लेकर राज्य सरकार के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। पहले बीपीएससी परीक्षा पास हजारों युवा शिक्षकों को नियुक्ति-पत्र वितरित किया गया। इस कड़ी में आज बंदोबस्त विभाग के लिए जिले में कुल 144 युवाओं को विभिन्र पदों के लिए नियुक्ति-पत्र वितरण किया गया। 

संग्रहालय सभागार में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह समेत जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त की उपस्थिति थे। इन लोगों की उपस्थिति में सैकड़ों युवाओं को बंदोबस्त विभाग में नियुक्ति के लिए नियुक्ति-पत्र वितरित किया गया। बंदोबस्त विभाग के लिए चार सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, आठ लिपिक, 11 कानूनगो समेत 121 अमीन को नियुक्ति-पत्र बांटा गया। उन्होंने कहा कि मुंगेर जिले में कुल 144 लोगों को बंदोबस्त विभाग में रिक्त विभित्र पदों के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया ।

वहीँ कटिहार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा आज कटिहार के निबंधन सह परामर्श केंद्र (DRCC)  भवन में  विशेष सर्वेक्षण हेतु नव नियोजित 331 संविदा कर्मी के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया गया। जिसमें 12 विशेष सर्वेक्षण सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी, 26 विशेष सर्वेक्षण कानूनगो,18 विशेष सर्वेक्षण लिपिक एवं 275 विशेष सर्वेक्षण अमीन शामिल है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा के विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, जिलाधिकारी मनेश कुमार मीना, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने संयुक्त रूप से नियुक्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने बताया कि आज राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा पूरे बिहार में दस हजार नव चयनित युवाओं के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया गया है। इसी क्रम में कटिहार में भी  तीन सौ इकतीस नव चयनित उम्मीदवारों के बीच आज नियोजन पत्र का वितरण किया गया है। अब ये सभी नव नियुक्त युवा राजस्व विभाग के संविदाकर्मी कहलाएंगे तथा जल्द ही इन सभी को प्रशिक्षण दिलाकर अपने -अपने क्षेत्र में योगदान दिलाया जाएगा। ताकि बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण में इनका योगदान लिया जा सकें।

वहीँ गया ज़िला में आज मंत्री उद्योग विभाग सह पर्यटन विभाग सह गया जिला के प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा द्वारा बोधगया स्थित महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के नवनियुक्त विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक एवं अमीन के कुल 666 चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र अपने हाथों से दिया है। इस अवसर पर गया जिला के प्रभारी मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी लोग ग्रामीण क्षेत्र से ही आते हैं। जमीनी विवाद को दूर करने के लिए जो भी प्रयास है उसे किए जा रहे हैं। बिहार में न्याय के साथ विकास किया जा रहा है। जमीन संबंधित जो भी समस्या है उसे दूर किया जा रहा है। जमीन संबंधित जो भी मामले आते हैं उसे ठीक करवाने की पहल उच्च अधिकारी से लेकर के आंचल स्तर तक किया जा रहा है। उन्होंने उद्योग विभाग के मंत्री के तौर पर कहा कि जमीन रहेगा तभी उद्योग भी बड़े पैमाने पर लगेंगे, इसलिए जमीन से संबंधित जो भी कार्य हैं उसे सही से निपटारा किया जाना है। आज इस बोधगया के पावन धरती पर 666 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने का कार्य किया गया है। बिहार के प्रगति, बिहार के कल्याण के लिए आप सभी पूरी लगन के साथ बेहतर कार्य करें, पूरी जवाबदेही के साथ कार्य करें एवं अपने समाज का नाम रोशन करें। जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री गया जिला का स्वागत करते हुए बताया कि विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के लिये 18, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के लिये 40, विशेष सर्वेक्षण लिपिक के लिये 40 एवं विशेष सर्वेक्षण अमीन के 568 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाना है। नियुक्ति पत्र वितरण के तुरंत बाद ही सभी को प्रशिक्षण करवाया जाएगा। प्रशिक्षण समाप्त होते ही सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को विशेष सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ करवाया जाएगा और निर्धारित तय समय सीमा के अंदर कार्य को समाप्त किया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने नवनियुक्त सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दिया है। इस अवसर पर  विधायक बाराचट्टी, एमएलसी कुमुद वर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष बोधगया नगर परिषद के अध्यक्ष ललिता देवी अपर समाहर्ता राजस्व सहित अन्य पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एवं नवनियुक्त अभ्यर्थी गण उपस्थित थे।

मुंगेर से इम्तियाज़ खान और गया से संतोष के साथ कटिहार से श्याम की रिपोर्ट 

Editor's Picks