पटना में हत्या और लूटपाट की घटना में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 शराब तस्करों को भेजा जेल

PATNA : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस एक घटना का खुलासा भी नहीं कर पाती है। तब तक अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। इसी कड़ी में मेहंदीगंज और आलमगंज थाना की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। 


जहाँ 19 सितम्बर को मेहंदीगंज थाना के वेना साव के बाग इलाके में मोहम्मद समीर की हत्या कर उसी के तीन दोस्तों ने तालाब में फेंक दिया था। हत्या की वजह आपसी विवाद बताया गया था। वही आलमगंज के वेलबरगंज इलाके में कुछ दिन पूर्व कांग्रेसी नेता नीरज कसेरा के ऊपर हुए जानलेवा हमला किया गया था। 

साथ ही बदमाशों ने उनके साथ लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया था। इस मामले को लेकर पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही पुलिस ने शराब अधिनियम को ताक पर रखकर अवैध रूप से शराब बेच रहे 6 शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट