अरवल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बाइक लूटकर भाग रहे लुटेरों को खदेड़कर दबोचा

अरवल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बाइक लूटकर भाग रहे लुटेरों को खदेड़कर दबोचा

ARWAL : अरवल पुलिस ने मोटरसाइकिल लूट कर भाग रहे लुटेरे को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त बातों की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया की शुक्रवार को रात्रि करीब 8:30 बजे मंतोष कुमार पिता नागेंद्र यादव ग्राम हैबतपुर थाना रामपुर चौरम जिला अरवल अपने पिताजी के साथ होंडा मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR 56L 9810 से अरवल से रामपुर चौरम अपने घर जा रहे थे।

इसी बीच ताजन विघा मुर्गी फार्म के पास चार अपराधकर्मियों द्वारा मोटरसाइकिल रोककर पिस्तौल का भय दिखाकर उनका मोटरसाइकिल छीन लिया तथा दो अपराधकर्मी बलिदाद लख के तरफ एवं दो अपराधकर्मी अरवल की तरफ भागने लगे। उसी समय बलिदाद लख के तरफ से रामपुरचौरम थाना की गश्ती गाड़ी आते हुए दिखाई दिया। जिसे रोककर मंतोष कुमार के द्वारा बताया गया कि मेरा मोटरसाइकिल चार अपराधकर्मी छीनकर बलिदाद लख की तरफ ही भाग रहे हैं। जिसके आलोक में रामपुर चौरम के गश्ती गाड़ी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं बल द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराधियों का पीछा किया गया तथा बलिदाद लख के पास एक अपराध कर्मी सुमित कुमार पिता रामचंद्र ग्राम वासिलपुर थाना अरवल जिला अरवल को उक्त मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया गया।

वहीँ अपराधकर्मी का पीछा किया गया। लेकिन अंधेरे एवं जंगल झाड़ी का फायदा उठाकर अन्य अपराधी भागने में सफल रहे। सूचना प्राप्त होते ही फरार अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में तत्काल एक टीम का गठन किया गया। जिसमें पुलिस निरीक्षक सह अरवल थानाध्यक्ष अवधेश कुमार पुलिस अवर निरीक्षक सह प्रभारी टीओपी बैदराबाद संजय सिंह पुलिस अवर निरीक्षक सह रामपुर चौरम थाना अध्यक्ष मनोज कुमार पुलिस अवर निरीक्षक सह प्रभारी प्रहार टीम जयकिशोर पासवान पुलिस अवर निरीक्षक रवि रंजन महेन्दीया थाना, पुलिस अवर निरीक्षक सुमित कुमार अरवल थाना पुलिस अवर निरीक्षक योगेश कुमार रामपुर चौरम थाना को शामिल किया गया।

उक्त टीम द्वारा अपराध कर्मी  सुमित कुमार के निशान देही के आधार पर अन्य अपराध कर्मियों में से श्रवण कुमार पिता स्वर्गीय श्री पासवान साकिन बासिलपुर जिला अरवल को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में रामपुरचौरम कांड संख्या 94/23 धारा 392 भादवि दर्ज किया ।

अरवल से कुंदन की रिपोर्ट


Editor's Picks