अरवल पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर चोरी की घटना का किया उद्भेदन, चोरी गए सामान के साथ बदमाश को किया गिरफ्तार

अरवल पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर चोरी की घटना का किया उद्भेदन, चोरी गए सामान के साथ बदमाश को किया गिरफ्तार

ARWAL : अरवल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल अरवल शहर में बढ़ रही चोरी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन किया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि दिनांक 11.05.2024 की रात्रि में अरवल जिला निवासी स्नेह कुमार, पिता-स्व० ललन प्रसाद खत्री, ग्राम-अरवल सिपाह, पो० थाना जिला-अरवल के घर से लगभग एक लाख दस हजार रूपये नगद एवं सोने का बना हुआ गहना चोरी हो गया था। 

इस संबंध में अरवल थाना काण्ड सं० 182/24, दिनांक 12.05.2024 दर्ज किया गया था। काण्ड के त्वरित अनुसंधान, चोरी किये सामान की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, अरवल राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अरवल कृति कमल के नेतृत्व एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बैदराबाद से एक अभियुक्त विकास कुमार, पिता-स्व० यमुना सिंह, सा०-सैदपुर धावा, बाना जिला-अरवल को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके निशानदेही पर चोरी किये गये सामान बरामद की गई। 

बरामद सामानों में 5 लाख 11 हजार रुपये नगद वहीं चुड़ी-08 पीस, बाली-02 पीस, अंगुठी-06 पीस, झुमका 10 पीस, सिकड़ी-02 पीस, मंगलसूत्र-01 पीस, लॉकेट-01 पीस, मंगलसूत्र का लॉकेट-02 पीस, जितिया-03 पीस धागा सहित, बजरंगबली का लॉकेट धागा सहित 01 पीस, नथिया 01 पीस, सोने का पतला मुर्ति-01 पीस, टीका-01 पीस, 02 पीस बाली छोटा वाला, 02 पीस बड़ा वाला बाली, 02 टॉप सोना सहित (सभी सोने का) 04 नग पायल, 02 नग अंगूठी, 02 नग बाड़, 01 नग चेन (सभी चांदी की) को बरामद कर लिया गया। 

छापेमारी टीम में पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, अरवल मो० अली० साबरी,पु०नि० निलमणि, अरवल थाना,पु०अ०नि० हरिकांत कुमार,अरवल थाना, पु०अ०नि० सचिन कुमार, अरवल थाना। पु.नि. विकास कुमार,अरवल थाना,परि०पु०अ०नि० गुड्डू कुमार साह, अरवल थाना एवं अरवल थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

अरवल से कुंदन की रिपोर्ट

Editor's Picks