सुबह उठते ही सड़क पर बंद समर्थकों का हंगामा,मधुबनी में रेलवे ट्रैक जाम, भारत बंद का बिहार में दिख रहा असर

सुबह उठते ही सड़क पर बंद समर्थकों का हंगामा,मधुबनी में रेलवे ट्रैक जाम, भारत बंद का बिहार में दिख रहा असर

मधुबनी- पूरे देश में SC/ST के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया गया है।जिसमें कई राजनीतिक पार्टियों का भी समर्थन मिला है। मधुबनी में भारत बंद का मिला जुला असर सुबह से ही देखने को मिल रहा है। मधुबनी में कई जगह तो यातायात व्यवस्था बाधित होने की खबर सामने आ रही है। आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मधुबनी में भारत बंद का खासा असर देखन को मिल रहा है।  भारत बंद आंदोलन के दौरान मधुबनी रेलवे स्टेशन पर भारत बंद समर्थकों द्वारा जयनगर- समस्तीपुर सवारी गाड़ी तथा समस्तीपुर-जयनगर सवारी गाड़ी को करीब एक घंटे तक रोककर रखा गया। वहीं बंद समर्थकों द्वारा शहर मुक्य चौक को जाम कर दिया। 

भारत बंद को लेकर जयनगर के दुल्लीपट्टी गांव में एनएच 527 बी पर बांस बल्ला लगा कर सड़क जाम किया गया। 

बंद समर्थक ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने सड़क पर आगजनी भी की। जाम के कारण सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। आने जाने वाले लोगों को कठिनाई हो रही है। 


Editor's Picks