एशिया कप फाइनलः श्रीलंका और भारत में अब से कुछ ही देर बाद होगी भिड़त, जानें इंडिया के लिए क्यों है आज की मैच अहम

DESK: एशिया कप 2023 का फाइनल रविवार को कोलंबो में खेला जाएगा। आज के मुकाबले में श्रीलंका और भारत एक दूसरे से भिड़ेंगे।  यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोपहर 3 बचे से खेला जाएगा। लेकिन आज की मैच में भी  बारिश होने की पूरी संभावना हैं। वहीं अच्छी बात यह है कि मैच का रिजर्व डे सोमवार को रखा गया है। वहीं अगर रिजर्व डे में भी बारिश खलल डालती है। तो दोनों ही टीमों को संयुक्त रुप से विजेता बना दिया जाएगा। वहीं पिछले साल श्रीलंका ने एशिया कप जीता था जो कि टी20 फॉर्मेट में खेला गया था। वहीं पिछला वनडे एशिया कप भारत ने जीता था।

बात आज की मुकाबले की करें तो आज भारत के लिए अहम मुकाबला है। साल 2018 में एशिया कप जीतने के बाद से मल्टी नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट्स (सभी फॉर्मेट्स) के नॉकआउट मुकाबलों और खिताबी भिड़ंत में भारत नाकामयाब ही रहा है। साल 2019 विश्व कप: सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार, 2021 डब्ल्यूटीसी फाइनल: सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार, 2021 टी20 विश्व कप: ग्रुप स्टेज, 2022 टी20 विश्व कप: सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार, 2023 डब्ल्यूटीसी फाइनल: ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इंडिया आज का मुकाबला अपने नाम कराने के लिए हर संभव कोशिश करेगा। 

वहीं कोलंबो में इस समय मौसम साफ है और हल्की सी धूप भी निकली हुई है। दोपहर 1 बजे के आसपास बारिश होने की संभावना थी। हालांकि बारिश नहीं हुई है। वहीं कोलंबो पहुंचे फैंस भारत बनाम श्रीलंका के बीच फाइनल मैच का इंतजार कर रहे हैं। वहीं दोनों टीमों की अब तक के मुकाबले की बात करें तो मैच में भारत सुपर-4 में टॉप पर रहा था। उसमें और श्रीलंका में केवल नेटरनरेट का ही फर्क था। दोनों टीमों ने चार में से दो मुकाबले जीते और एक-एक में उसे हार का सामना करना पड़ा। भारत को बांग्लादेश से हार मिली थी। श्रीलंका को इकलौती हार भारत से ही मिली। 

इंडिया संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुबमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर/शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका संभावित प्लेइंग 11: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, प्रमोद मधुशन/दुशान हेमंथा, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना