एथलेटिक्स चैंपियनशिपः पटना की सुकृति- सताक्षी ने जीता गोल्ड मेडल, अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में दिखाएंगी दमखम
PATNA: बिहार एथलेटिक्स संघ की तरफ से राजधानी पटना में नौवीं बिहार राज्य जूनियर एवं सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में हुए प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ. अंडर 20 बालिका आयु वर्ग के 400 मीटर दौड़ में पटना की सुकृति राज ने गोल्ड मेडल जीता है. सुकृति वर्तमान में कंप्यूटर साईंस से बी-टेक की पढ़ाई कर रही है.
अंडर 20 बालिका आयु वर्ग के 400 मीटर दौड़ में मोतिहारी की सुमित कुमारी ने सिल्वर और पटना की निधि कुमारी को ब्राॉन्ज मेडल मिला. पटना के नौबतपुर निवासी शैलेंद्र कुमार की बेटी सुकृति राज जिसने गोल्ड मेडल जीता है वो वर्तमान में कंप्यूटर साइंस से बीटेक कर रही है. वहीं अंडर 23 बालिका आयु वर्ग के 100 मीटर दौड़ में पटना की सताक्षी राय ने गोल्ड मेडल जीता है. जबकि मधेपुरा की शीतल ने सिल्वर और गया की आरती ने बॉन्ज मेडल जीता. अब ये खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. बता दें ,बिहार के सभी 38 जिलों से 540 बालिका हुआ 1350 बालक खिलाड़ियों सहित जूनियर व सीनियर वर्ग में लगभग 2000 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था.