गोपालगंज में संदिग्ध ट्रेनिंग सेंटर मामले की एटीएस कर रही जांच, प्रशिक्षण लेने वालों से की पूछताछ

GOPALGANJ : जिले के जादोपुर रोड स्थित किराए के मकान में संचालित संदिग्ध ट्रेनिंग सेंटर चलाए जाने के मामले में बुधवार की देर शाम एटीएस की टीम पहुंची। इस दौरान टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा ट्रेनिग लेने वाले युवकों से पूछताछ कर रही है।

इस संदर्भ में बताया जाता है की पिछले सोमवार की शाम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक मकान में चल रहे ट्रेनिग सेंटर में छापामारी की। इस दौरान ट्रेनिंग ले रहे कुछ युवकों से पूछताछ के बाद छोड़ा गया था। लेकिन उसके पास रखे मोबाइल और लैपटॉप के अलावा डायरी को जब्त कर ली। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 

सभी युवक पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, पश्चिम बंगाल कटिहार जिले के निवासी बताए जा रहे है। इस पूरे मामले के जांच के लिए एटीएस की टीम गोपालगंज पहुंची और ट्रेनिंग सेंटर पहुंच कर उसमें रह रहे 14 युवकों से बारी बारी से पूछताछ की। साथ जब्त की गई मोबाइल के लॉक को खुलवाकर अपने साथ लेकर चले गए। 

किराए के मकान में रह रहे युवक ने बताया की पांच की संख्या में सादे लिबास में आए थे। सभी लोगों से बारी बारी से पूछताछ में उन्होंने पूछा की कहा के रहने वाले हो, नाम क्या है। क्या करते हो, किस चीज का ट्रेनिंग लेते हो, कंपनी कहाँ की है।

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट