अरवल में मनरेगा सामग्री भेंडर की हत्या का प्रयास विफल ,आरोपी गिरफ्तार

अरवल में मनरेगा सामग्री भेंडर की हत्या का प्रयास विफल ,आरोपी गिरफ्तार

अरवल: जिले के करपी प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय के समीप रोहाई गांव निवासी रितिका ट्रेडर्स के मलिक रामबाबू यादव की हत्या का प्रयास गुरुवार को विफल हो गया.  करपी मनरेगा से लौटने के दौरान उनपर फायर कर दिया गया, इसमें वे बाल बाल बच गए.

रामबाबू यादव ने बताया कि वे मनरेगा कार्यालय में भुगतान  के लिए आए थे. वे  मनरेगा से सम्बद्ध हॉकर  भेंडर का काम करते हैं.  बकाया भुगतान के सिलसिले में करपी मनरेगा कार्यालय आए थे.  वापस लौट कर  बाइक के पास जा रहे थे इसी दौरान  मनरेगा कार्यालय के निकट जोन्हा मोन्हा गांव निवासी प्रभात कुमार उर्फ निराला ने देसी कट्टा निकालकर उनपर फायर कर दिया.

पीड़ित के अनुसार संयोग से गोली मिस कर गई. हल्ला किए जाने के बाद आसपास खड़े लोगों ने भी शोरगुल मचाई इसके उपरांत अंचल गार्ड के द्वारा आरोपी प्रभात कुमार निराला को पकड़ लिया गया .

 देसी कट्टा एवं कारतूस के साथ आरोपा प्रभात कुमार निराला को करपी थाना को सौंप दिया गया . थाना अध्यक्ष उमेश राम ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच पड़ताल की जा रही है तथा इस मामले को लेकर छापेमारी भी चल रही है.

रिपोर्ट- कुंदन कुमार


Editor's Picks