सासाराम में कैश मैनेजमेंट कंपनी के कर्मी से लूटपाट की कोशिश, नाकाम रहने पर मारी गोली
SASARAM : खबर सासाराम से है। जहां सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालगंज में एक व्यक्ति से लूट के दौरान अपराधियों ने गोली मार दी। गोली अजीत कुमार के हाथ के कलाई में लगी है। हालांकि लुटेरे रुपए से भरे बैग लेकर भागने में नाकामयाब रहे।
बताया जाता है कि शिवसागर के कुमाऊं के रहने वाले अजीत कुमार सासाराम में रेडिएंट कैश मैनेजमेंट नामक एक कंपनी में काम करते हैं। इस कंपनी का कैश लेकर वह बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान लालगंज के पास बाइक सवार 3 अपराधियों ने उनकी बाइक रोककर उनसे पैसा लूटने लगे, जब उन्होंने विरोध किया तो अपराधियों ने फायरिंग कर दी तथा गोली अजीत कुमार के दाहिने हाथ के कलाई में लग गई।
शोर मचाने के बाद अपराधी कैश छोड़कर फरार हो गए। इस प्रकार घायल अजीत कुमार के सूझबूझ से एक बड़ी लूट की वारदात असफल हो गई। लेकिन अजीत के दाहिने कलाई में गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है। सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर गई तथा घायल को लेकर अस्पताल पहुंची है।
REPORT - RANJAN KUMAR