मुजफ्फरपुर में फर्जी तरीके के ऑडियो एडिट कर पैसा उगाही का ऑडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने थाने में दर्ज कराया प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर में फर्जी तरीके के ऑडियो एडिट कर पैसा उगाही का ऑडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने थाने में दर्ज कराया प्राथमिकी

MUZAFFARPUR : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऑडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सकरा के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि सकरा के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विचौलियो के माध्यम से डीलरों से पैसे की अवैध वसूली करते हैं। मामला वरीय पदाधिकारी के संज्ञान में आने के बाद एसडीओ पूर्वी अमित कुमार सकरा प्रखंड कार्यालय पहुंच पूरे मामले की जांच की है। बताते चले कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के रघुनाथपुर दोनमा पंचायत का है। जहां के दो डीलर शबनम कुमारी और अजय सिंह एक ही पंचायत के डीलर है। दोनों में अक्सर इस बात को लेकर रंजिश रहती है कि हमारे पंचायत के लोग हमसे राशन नहीं लेकर उनसे राशन क्यों लेते हैं। 

अब दोनों के आपसी रंजिश के बाद इन दोनों डीलरो का ऑडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा था। जिस मामले को लेकर जब हमने सकरा के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सविता कुमारी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि सकरा प्रखंड के रघुनाथपुर दोनमा पंचायत के दो डीलर हैं शबनम कुमारी और अजय सिंह। जिनका व्यापार को लेकर हमेशा आपसी रंजिश बनी रहती है। वही दोनों का किसी मामले को लेकर फ़ोन पर अजय सिंह के द्वारा अपना बकाया राशि शवनम कुमारी से मांगी जा रही थी। उसी ऑडियो को गलत तरीके से एडिट करके मेरे नाम को बदनाम किया गया है।

कई मामले को लेकर पहले भी शबनम कुमारी को मेरे द्वारा चेतावनी दी गई थी। जिसके बाद से ही वह मुझे बदनाम करने की साजिश रच रही थी। बही मामले में अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी सर के द्वारा पूरे मामले की जांच की गई है। जिसमें दोनों पक्षों के बीच आपसी रंजिश की बात सामने आई है तो वही मेरे द्वारा भी दोनों डीलरों के विरुद्ध सकरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। वहीं अब प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा दोनों डीलरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिए गए आवेदन के बाद डीलरों के बीच हड़कंप मच गया है।

पूरे मामले को लेकर जब हमने अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की गई तो डीलर शबनम कुमारी को छोड़कर किसी भी डीलरों के द्वारा पैसे लेनदेन की बात नहीं कही गई। वहीं अजय सिंह के द्वारा यह बताया गया कि मैं कभी भी किसी भी डीलर से पैसे के लेनदेन की बात नहीं की है। गलत ढंग से ऑडियो को एडिट कर मेरे खिलाफ और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सकरा के खिलाफ ऑडियो को वायरल किया गया है। वहीं पूरे जांच के दौरान फिलहाल प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के खिलाफ किसी भी तरह का कोई साक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है। पूरे मामले को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने दोनों डीलरों के खिलाफ सकरा थाने में आवेदन दिया है। उन्होंने मांग की है कि गलत तरीके से एडिट कर सोशल मीडिया पर जो ऑडियो वायरल किया गया है उसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाए। ऑडियो जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks