AURANGABAD NEWS - टेबल पंखे में आ रहे करंट की चपेट में आकर गर्भवती महिला और उसके तीन साल के बेटे की मौत, चित्कार उठा पूरा परिवार

The current flowing in the table fan took the life of a pregnant woman and her son

AURANGABAD NEWS : जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना हुई है। यहां मदाड़पुर गांव में टेबल पंखे में आ रही करंट की चपेट में आकर गर्भवती महिला और उसके तीन साल के बेटे की मौत हो गई। घर में एक साथ हुई तीन जिंदगियों के यूं मौत के आगोश में जाने के बाद परिवार में हड़कंप मच गया। मृतकों में मदाड़पुर गांव के रहने वाले छोटू कुमार की पत्नी रंजू देवी (22साल) और 3 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार शामिल है।

घटना बुधवार की शाम की है. बताया गया कि नवरात्रि को लेकर महिला घर में साफ सफाई कर रही थी। इसी दौरान इस बात से अंजान कि बक्से पर रखे टेबल पंखे में करंट आ रहा है, वह पंखे की सफाई करने लगी। जिसमें लगे झटके के कारण वह उससे चिपक गई। वहीं मां के पीछे-पीछे चल रहा उसका बच्चे ने भी उसे पकड़ लिया। जिसके कारण मां-बेटा दोनों अचेत हो गए। 

नवरात्र के दौरान लोग घरों की साफ-सफाई कर दुर्गा माता की पूजा करते हैं, लेकिन इस त्योहार की खुशियां एक घर में मातम में बदल गई. एक महिला और उसके तीन साल के बच्चे की मौत हो गई. साथ ही महिला की कोख मे पल रहे बच्चे ने दुनिया में आने से पहले ही दम तोड़ दिया. दरअसल औरंगाबाद में टेबल फैन की साफ-सफाई के चक्कर में एक गर्भवती महिला और उसके 3 साल के बच्चे की मौत हो गई.

घर के अन्य परिजनों ने जब मां-बेटे को अचेत देखा तो शोरगुल मचाया। शोरगुल की आवाज सुनकर अन्य परिजन व आसपास के लोग जुट गए। इसके बाद परिजनों ने दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने मां-बेटे दोनों का नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे।

गांव के कुछ लोगों द्वारा घटना की सूचना मदनपुर थाना की पुलिस को दी गई। सूचना पर मदनपुर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों से जरूरी पूछताछ के बाद दोनों मां-बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया।


Editor's Picks