बगहा पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, देशी कट्टा और जिन्दा कारतूस किया बरामद

बगहा पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, देशी कट्टा और जिन्दा कारतूस किया बरामद

BAGAHA : धनहा थाना की पुलिस ने हथियार के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दरअसल अपराध मुक्त बिहार अभियान के अंतर्गत धनहा के गौतम बुद्ध सेतु पर सघन जांच के दौरान पुलिस ने दो लोगों को देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार व्यक्तियों में एक उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले का निवासी है और दूसरा बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया का निवासी है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के रामकोला निवासी आफताब मिया और पश्चिम चंपारण के चनपटिया निवासी विसमिल्ला मिया को संदिग्ध अवस्था में पाया है। लिहाजा तलाशी लेने पर उनके पास से देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है । 

इधर धनहा पुलिस ने मौके से ही दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी बाइक भी जब्त कर ली। इसकी जानकारी देते हुए SDPO कुमार देवेंद्र नें बताया है की दोनों की अपराधिक इतिहास है या नहीं। इसको पुलिस खंगाल रहीं है औऱ दोनों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज़ दिया गया है।

बगहा से नागेन्द्र की रिपोर्ट

Editor's Picks