सड़क मार्ग से पटना से आरा जानेवालों के लिए ये खबर पढ़ना जरुरी है, जानिए वजह

ARA : पटना से आरा जाने के लिए कोइलवर पुल के सामानांतर नया पुल बनकर तैयार हो गया है. हालाँकि इस पुल का अभी उद्घाटन नहीं किया गया है. लेकिन आम लोगों के आवागमन के लिए इस पुल को आंशिक रूप से खोल दिया गया था. लेकिन इस पुल को 5 दिसंबर से 5 दिनों के लिए बंद कर दिया जायेगा. गृह विभाग की ओर से जारी किये गए निर्देश के अनुसार इसे बंद करने का निर्णय लिया गया है.
बताया गया है की बाकि बचे काम को पूरा करने के लिए पुल को पांच दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है. वहीँ पुराने पुल पर पहले की तरह वाहनों का आवागमन जारी रहेगा.
बताते चलें की 10 दिसंबर को इस पुल का उद्घाटन केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केन्द्रीय उर्जा राज्यमंत्री सह आरा सांसद आर के सिंह इस पुल का उद्घाटन करेंगे. इस पुल के शुरू हो जाने के बाद आरा, बक्सर और उतर प्रदेश जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी. नए पुल ने पटना से बक्सर के सफर को आसान बना दिया है.