बांका के लाल ने देहरादून में राज्य का नाम किया रौशन, दस किलोमीटर मैराथन दौड़ में हासिल किया दूसरा स्थान

बांका के लाल ने देहरादून में राज्य का नाम किया रौशन, दस किलोमीटर मैराथन दौड़ में हासिल किया दूसरा स्थान

BANKA: बांका के कटोरिया के लीलकुंज निवासी बलराम राय ने महराना प्रताप स्पोर्टिंग कॉलेज देहरादून में दस किलोमीटर मैराथोन दौड़कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। बलराम राय ने अपने जिला के साथ साथ बिहार का नाम रोशन किया है। बलराम राय ने पहले भी दस किलोमीटर दौड़कर दसवां स्थान की विजेता हैदराबाद में घोषित हुआ था।

उस प्रतियोगिता में इनाम के तौर पर मेडल के साथ पांच हजार रुपये की नगद राशि मिली थी। इसी तरह लगातार प्रेक्टिस करते रहने पर दूसरा सफलता देहरादून में दस किलोमीटर की दुरी 33 मिनट 41 सकेंन्ड मे दौड़कर सफल हुआ है। इस प्रतियोगिता में उसे मेडल के साथ पन्द्रह हजार की ऑनलाइन नगद राशि के साथ सम्मानित किया गया है। वहीं बलराम राय ने बताया कि अगला दौड़ 29 अक्टूबर को बनारस होगा।

जिसमें मैंने अपने साथ तीन दोस्तों का रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमें कालीगड़ही के जयसवाल कुमार, लीलकुंज के चन्दन कुमार, खुट्टाबारी के किशोर कुमार शामिल हैं। ये सभी दोस्तों का दौड़ मेरे साथ बनारस मे होगा। जिसमें हर हालत में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने का जुनून है। साथ ही बलराम राय ने बताया कि मैंने आगे चलकर मंदार बौसी मैराथोन दौड़ मे भाग लेकर सफल होने का लक्ष्य रखा है।

जिसमें बहुत दिन पहले असफ़ल हो गया था। जिनसे मुझे सफता हासिल करने की जिज्ञासा जगी थी और मैंने लगातार सफलता हासिल भी किया है। इस दूसरे दौड़ में सफलता मिलने को लेकर मां फुचनी देवी एवं पिता हलदर राय व पत्नी फुलकुमारी देवी पुत्र बाबू उज्जवल के साथ पूरे गांव में खुशी का माहौल है।उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार एवं इष्ट मित्रों को दिया है।

Editor's Picks