IPL में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बने बासिल थम्पी, 4 ओवरों में लूटा दिए 70 रन
 
                    NEWS4NATION DESK : गुरुवार को IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में हैदराबाद को 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच सनराइजर्स की टीम ना केवल ये मैच हार गई बल्कि उसके बॉलर बासिल थम्पी के लिए तो ये मैच ऐसे बुरे सपने जैसा साबित हुआ, जिसे वे आसानी से नहीं भूला पाएंगे। दरअसल थम्पी अब IPL हिस्ट्री के एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले बॉलर बन गए हैं।
गुरुवार को बेंगलुरु के खिलाफ खेले गये मैच में हैदराबाद की टीम ने बासिल थम्पी को अपने सबसे किफायती बॉलर भुवनेश्वर कुमार की जगह खेलने का मौका दिया था, लेकिन वे एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम करा बैठे। बासिल थम्पी ने मैच में 4 ओवरों में 17.50 की इकोनॉमी से 70 रन लुटा दिए। इतने रन लुटाने के साथ ही थम्पी के नाम एक IPL मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। बेंगलुरु के बैट्समैन ने उनकी बॉल पर 5 चौके और 6 छक्के लगाए।
थम्पी से पहले यह रिकॉर्ड इशांत शर्मा के नाम पर था, जिन्होंने IPL
2013 में
सनराइजर्स टीम से खेलते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में 4 ओवरों में 66 रन लुटा दिए थे।
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    