बेतिया में 30 दिव्यांग जनों के बीच बैट्री चालित ट्राई साइकिल का किया गया वितरण, डीएम बोले- अब इनके भी कार्यों में आएगी गति
BETTIAH : मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तीकरण योजना ( संबल) योजना के तहत आज बेतिया समाहरणालय में कुल 30 दिव्यांगजन को बैट्री चालित ट्राई साइकिल जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने चाभी दिया। बेतिया जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग से इस ट्राई साइकिल का वितरण किया गया।
इस संबंध मे उन्होंने कहा की अब यह भी समाज की मुख्यधारा से जुड जायेंगे और अब इनके कार्यो मे गति आयेगी। जिला में कुल 121 दिव्यांगजन का चयन किया गया है जिसमे आज 30 को बैट्री चालित ट्राई साइकिल दिया जा रहा है।
साथ ही सामाजिक कोषांग के द्वारा आज आँखों का जांच कर उन लाभुको को चश्मा भी दिया गया है। ट्राई साइकिल मिलने से अब यह नये उर्जा के साथ अपना काम कर सकेंगे। साथ ही उन्होने यह भी कहा की जिला प्रशासन द्वारा वैसे लोगों का चयन कर सरकार द्वारा चलाई गई योजना के बारे मे बताया जा रहा है ताकी उनका सर्वांगिण विकास हो सके।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट