बाज़ार जाने के दौरान अपराधियों ने की शख्स पर फायरिंग, जाँच में जुटी पुलिस

SHEKHPURA : जिले के बरबीघा प्रखंड के जयरामपुर थाना क्षेत्र के पांक गांव निवासी भूपेंद्र कुमार आज छठ सामग्री लेने के लिए निकले थे. इसी दौरान गांव से कुछ ही दूर जाने पर उनके बाइक को फोर व्हीलर ने टक्कर मार दिया. उसके बाद अपराधी फोर व्हीलर से उतर कर भूपेंद्र कुमार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे.
बाद में अपराधी को लगा की बाइक सवार गोली लगने से ही सड़क किनारे गिर पड़ा है. लेकिन भूपेंद्र गाड़ी से गिरने के बाद सड़क किनारे भय से लेट गया था और अपराधी मरा समझकर फायरिंग कर भाग निकले. इसके बाद गांव के लोग भूपेंद्र को उठाकर गांव में ही प्राथमिक उपचार करा कर घर ले गए.
उपेंद्र बरबीघा थाना चौक पर एक कंप्यूटर दुकान चलाता है. उसकी मानें तो यह अपराधी पास पड़ोस के ही गांव के हैं. घटनास्थल से पुलिस ने 3 खोखा बरामद किया है. जिसमें दो पिस्टल के, एक राइफल और देसी कट्टा का है. ग्रामीणों की मानें तो मार्च में गांव के ही डीलर राजकुमार महतो के साथ गला उठाने को लेकर एक गांव के ही व्यक्ति से झगड़ा हुआ था.
शेखपुरा से दीपक की रिपोर्ट