फांसी लगाने से पहले नवविवाहिता ने वीडियो बनाकर पुलिस से लगाई गुहार, कहा बड़ा बाबू, अपना फर्ज निभाईये, जो मेरे साथ हुआ किसी के साथ नहीं हो

GOPALGANJ : जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के अहिरवलिया गांव स्थित अपने मायके में पति के अवैध संबंध और ससुराल व के प्रताड़ना से तंग आकर एक नवविवाहिता ने फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पूर्व नवविवाहिता ने एक वीडियो बनाकर थानाध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा की जैसे मेरे साथ हुआ है। वैसे अन्य बेटियो के साथ ना हो। उसे बचा लीजिए। अब से किसी बेटी के जिंदगी में ऐसा कुछ ना हो। इस संदर्भ में बताया जाता है की मांझागढ़ थाना क्षेत्र के अहिरवलिया गांव निवासी रामायण गिरि की 22 वर्षीय बेटी व मीरगंज थाना क्षेत्र के सतई गांव के नन्द किशोर गिरि की पत्नी काजल की पति का अवैध संबंध उसके भैया की साली के साथ चल रहा था। जिसका विवाहिता विरोध करती थी। इससे नाराज होकर पति उसके साथ बराबर मारपीट करते रहता था। 

शुक्रवार को की गई मारपीट के बाद विवाहिता की स्थिति नाजुक हो जाने के बाद मायकेवाले अस्पताल में इलाज करा कर अपने साथ घर लेकर आ गए। जिसके बाद विवाहिता ने एक वीडियो अपने मोबाइल से बनाया और अपने दुपट्टे से गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बनाया गया विडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल के बाद आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छपामारी कर रही है। वही पीड़िता ने अपने मोबाइल कैमरे द्वारा बनाई गई वीडियो में अपनी दुःख दर्द को सांझा किया है। करीब 14 मिनट के दो वीडियो में विवाहिता ने अपनी पूरी आपबीती सुनाई है। 

वही ढाई मिनट के वीडियो में उसने थानाध्यक्ष से निवेदन करते हुए कहा है की बड़ा बाबू से यही रिक्वेस्ट है की मेरे साथ जो हुआ सो हुआ। लेकिन आप लोगों को हाथ जोड़कर यही विनती करती हूं कि आप लोग कुछ ऐसा करें कि किसी भी बेटी के जिंदगी में ऐसी कोई सजा ना मिले। आप अपना फर्ज निभाईये। एक बेसहारा, निर्दोष, लाचार लड़की को मरने से बचाएं। बेटी ससुराल में होती है तो उसका कोई नहीं होता है। यही स्थिति मेरे साथ हुआ है, मेरा कोई नहीं है। जिसके कारण सभी लोग मुझे मारपीट करते है। मेरी हत्या करने की कोशिश करते हैं। आज मैं एक कुला पानी के लिए तरस रही हूं। हमसे पानी नहीं पिया जा रहा है। प्लीज ऐसी किसी बेटी को ना होने दीजिए मेरे जैसा हालत। दहेज के खातिर बेटी को मार दी जाती है। जब से मैं ससुराल आई तब से मैं देख रही हूं कि मेरा पति दूसरे लड़की से बात करते हैं। किस लड़की को यह अच्छा लगेगा। मुझे भी खराब लगता है। यही कारण है बोलने का इतने दिनों से सब कुछ बोलते थे। हमसे  दहेज की मांग करते थे। दहेज के लिए झगड़ा करते थे। हम सब कुछ चुपचाप सहती रही। मेरे जैसा बहुत बेटी मौत के मुंह में पड़ी हुई है। हमको इंसाफ दिलाइए। ताकी दूसरों के साथ ऐसा कभी ना हो। 

इस संदर्भ में माझागढ़ थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने बताया कि विवाहिता की आत्महत्या मामले में परिजनों द्वारा पांच लोगों पर नामजद आवेदन दिया गया है। जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है। साथ ही गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है सभी आरोपी घर छोड़ फरार हैं। 

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट