बेखौफ अपराधियों ने युवक को मारी गोली, मौके पर हुई मौत.....

खगड़िया: खबर खगड़िया जिले से आ रही है जहां मानसी प्रखंड के अंतर्गत राजा जान निवासी 30 वर्षीय मन्नू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के बारे में बताया जाता है कि मन्नू यादव अपने गाय के बथान पर काम कर रहा था.
तभी पिछे से ट्रेक्टर मिट्टी लेकर घर जा रहा था. तभी मन्नू यादव से ट्रेक्टर चालक की किसी बात पर बहश हो गई. जिसके बाद ट्रैक्टर चालक ने अपनी जेब से पिस्तौल निकाला और मन्नू यादव के सीने में गोली उतार दिया. जिसके बाद मन्नू यादव के मौके पर मौत हो गई है.
इधर बताते चलें कि इस घटना की सूचना परिजन को मिलते हैं परिजन आनन फानन में खगड़िया सदर अस्पताल लाया गया. इधर मौत पर खगड़िया सदर अस्पताल में चित्रगुप्त थाना पुलिस पहुंची हुई है. आप को बता दें पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.