बेतिया पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे 6 अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार और जिंदा कारतूस किया बरामद

बेतिया पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे 6 अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार और जिंदा कारतूस किया बरामद

BETTIAH : जिले के बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बेतिया पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बेतिया में बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए एकत्र हुये 6अपराधियों को एक लोडेड पिस्टल , एक देशी कट्टा , एक पिस्टल का मैग्जीन , 5 जिन्दा कारतूस  , दो बाईक के साथ गिरफ्तार किया है। 

इस संबंध मे बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दिप ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की बेतिया पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी की मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी के पास कुछ अपराधी हथियार के साथ इक्ट्ठा हुये है । तत्काल एक टीम का गठन कर उस क्षेत्र की घेराबंदी की गयी। 

एसडीपीओ ने बताया की छापेमारी के दौरान कुल छह अपराधियों को लोडेड  हथियार और जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया जायगा।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Editor's Picks