बेतिया पुलिस ने शराब कारोबारियों पर कसा शिकंजा, भारी मात्रा में फ्रूटी पैक शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

बेतिया पुलिस ने शराब कारोबारियों पर कसा शिकंजा, भारी मात्रा में फ्रूटी पैक शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

BETTIAH : जिले की शिकारपुर पुलिस ने पोखरिया गांव के समीप छापेमारी कर 38 पीस फ्रूटी पैक शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। धंधेबाज की एक बाइक भी जब्त की गई है। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान लाकड़ गांव निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई थी। 

थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बाइक से शराब की खेप लेकर आ रहा है। सूचना पर एएलटीएफ के एएसआई मनोज कुमार सिंह को छापेमारी के लिए सदल बल भेजा गया। छापेमारी के दौरान बाइक से जा रहे एक युवक की बाइक रोककर जांच की गई।

जॉच के दौरान बाइक की डिक्की से कुल 38 पीस टेट्रा फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब की बरामदगी की गई। मामले में धंधेबाज के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर धंधेबाज को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही वह शराब की कहाँ सप्लाई करने जा रहा था। इसकी भी जाँच की रही है। 

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Editor's Picks