BHOJPUR CRIME : पटना से जॉब इंटरव्यू देकर लौट रहे दारोगा के बेटे की सड़क हादसे में मौत, छह महीने पहले हुई थी शादी

Inspector's son dies in a road accident

ARA : पटना के प्राइवेट कंपनी में जॉब के लिए इंटरव्यू देकर घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना बीते मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है। जहां आरा-सलेमपुर मुख्य मार्ग पर जिले के धोबहां थाना क्षेत्र के पकवा इनार के समीप यह हादसा हुआ। मृतक की पहचान धोबहा थाना क्षेत्र के शुक्लपुरा गांव निवासी हरेराम शुक्ला का 27 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश शुक्ला के रूप में की गई है। वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वहीं उसके पिता चाईबासा पुलिस लाइन में दारोगा हैं। 

घर में जवान  बेटे की मौत के बाद परिजनों में मातम पसर गया। मृतक के चाचा रामदत्त शुक्ला ने बताया कि वह मंगलवार की सुबह ट्रेन से पटना प्राइवेट जॉब के लिए इंटरव्यू देने गया था। देर शाम वो वापस आरा लौटा। पैदल घर आ रहा था। इसी दौरान पकवा इनार के समीप किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। रास्ते से गुजर रहे एक लड़के ने सूचना उसके परिजनों को दी।

परिजनों ने बताया कि मृतक अपने तीन भाई व तीन बहन में बड़ा था। उसकी शादी इसी वर्ष मार्च महीने में हुई थी। अब इस हादसे के बाद पत्नी सीमा का बुरा हाल है। 

फिलहाल, परिजनों ने सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया।


Editor's Picks