भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट ने सीतामढ़ी के अलग अलग इलाकों का किया दौरा, कहा एनडीए के समर्थन में लोग करेंगे मतदान

भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट ने सीतामढ़ी के अलग अलग इलाकों का किया दौरा, कहा एनडीए के समर्थन में लोग करेंगे मतदान

SITAMARHI : भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ने शहर के डुमरा रोड स्थित आवासीय होटल में प्रेसवार्ता का आयोजन किया। कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने कहा की उनकी संस्था की ओर सीतामढ़ी के सभी क्षेत्रों का भ्रमण किया गया है। जहां लोग इस बार मतदान को लेकर काफी उत्साहित है। 

उन्होंने कहा की इस बार लोग स्वच्छ छवि और कुशल नेतृत्वकर्ता को देख कर एनडीए के समर्थन में मतदान करेंगे। उन्होंने कहा की अगर जिले से बेदाग और स्वच्छ छवि के नेता लोकसभा में जायेंगे तो जिले का सार्वांगिक विकास होगा, जिसका पूरा का पूरा लाभ यहां के लोगो को मिलेगा। 

उन्होंने कहा की सभी प्रखंडों के दौरे से पता चला है की देवेश चंद्र ठाकुर को सभी वर्गो में वोट है। लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपना मतदान शत प्रतिशत करने का आवाहन किया है। ताकि केंद्र में फिर नरेन्द्र मोदी की सरकार बन सके। 

सीतामढ़ी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट

Editor's Picks