बिहार एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, खगड़िया के 50 हजार के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार

बिहार एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, खगड़िया के 50 हजार के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार

KHAGARIA: बिहार में अपराधियों का बोलबाला है। अपराधी आए दिन बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस इन अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार ईनामी कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी कई मामलों में फरार चल रहा था। 

दरअसल, बिहार के खगड़िया जिले का मोस्ट वांटेड 50 हजार का फरार चल रहा नारद को बिहार पुलिस की विशेष टीम एसटीएफ ने खगड़िया के पसराहा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि एसटीएफ और खगड़िया जिले के पुलिस की बड़ी साझा कार्रवाई में वांछित कुख्यात 50 हजार का इनामी घोषित अपराधकर्मी नारद को लगातार पुलिस ढूंढ रही थी। जिसपर लगातार बनाए गए नजर का असर रहा। 

जिसमें अपराधी नारद यादव को खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ और जिला पुलिस की मानें तो गिरफ्तार नारद यादव पर रंगदारी, हत्या, लूट जैसे संगीन मामले दर्ज है। वहीं इसके अपराधिक इतिहास को पुलिस खंगालने में जुटी है। बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा एसटीएफ की लगातार उपलब्धियों को देखा जा सकता है। जिसमें फरार, कुख्यात, हिस्ट्रिसिटर,नक्सली, अवैध खनन, अवैध गन फैक्ट्री, आर्म्स सप्लायर, बड़े शराब कारोबारी जैसे मामले में कामयाबी हासिल हुई है।


पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks